

नागपूर : केंद्र तथा राज्य सरकार से समन्वय साधते हुये साई, सिम्बायोसिस, आर.टी.ओ., पारडी ब्रिज, पोलीस स्टेशन, स्मार्ट सिटी जैसे बडे प्रकल्प लानेवाले कृष्णा खोपडे ने सही मायने भगीरथ कि भूमिका निभाई है I कॉंग्रेस के आमदार के 25 साल और कृष्णा खोपडे के 10 साल का फरक जनता के सामने है I शायद इसिलीये पूर्व नागपूर आज भा.ज.पा. का गढ बन गया है और हर चुनाव में जीत की मार्जिन लगातार बढती जा रही है I पूर्व नागपूर की जनता के पास आज मौका है की, कृष्णा खोपडे को 1 लाख से भी ज्यादा मतो से जिताकर विदर्भ ही नही, पुरे महाराष्ट्र में रेकॉर्ड कायम करे I उक्त आवाहन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अपने भाषण में कही I वे सरजू टाऊन, वाठोडा में भा.ज.पा.-शिवसेना-रिपाई(आठवले)-लोजपा-बरीएमं महायुतीचे लोकप्रिय उमेदवार आ.कृष्णा खोपडे के प्रचारार्थ मे आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे I
इसी सभा में नागपूर जिल्हे के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने कहा की, मुंबई के बहुमंजीला मंत्रालय की बिल्डींग में चक्कर लगाकर, अधिकारियो से माथापच्ची कर, मंत्रियो को बार-बार मिलकर, विधानसभा के सभागृह में दहाडते हुये अनेक प्रकल्प पूर्व नागपूर में लाने का काम विधायक कृष्णा खोपडे ने किया है I राज्य के इतिहास एक ही निर्वाचन क्षेत्र में इतने बडे पैमाने पर प्रकल्प मैने आज तक नही देखे, इतने प्रकल्पो इतने कम समय में खेचकर लाना मतलब भैसे का दुध निकलने के बराबर है और यह असंभव काम केवल और केवल कृष्णा खोपडे जैसा आमदार ही कर सकता है I इसिलीए ऐसे आमदार को प्रचंड बहुमतो से जिताने की अपील बावनकुळे ने की I
कार्यक्रम का मंच संचालन नगरसेवक धर्मपाल मेश्राम, आभार प्रदर्शन प्रभाग अध्यक्ष राजेश संगेवार ने किया
इस अवसर पर मंडळ अध्यक्ष महेंद्र राऊत, शहर संपर्क प्रमुख प्रमोद पेंडके, स्थायी समिती अध्यक्ष प्रदीप पोहाणे, अनु.जाती मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष पारधी, नगरसेवक बाल्या बोरकर, बंटी कुकडे, मनिषा कोठे, समिता चकोले, चेतना टांक, सरिता कावरे, अभिरुची राजगिरे सहित विस्तारक रामभाऊ आंबुलकर, माजी नगरसेवक प्रविण नरड, हितेश जोशी, सिंधू देह्लीकर, रुपेश मेश्राम, देवेंद्र काटोलकर, सेतराम सेलोकर, बाळा विटाळकर, प्रदीप निनावे, बालु रारोकर, सचिन करारे, विनोद बांगडे, चंद्रशेखर पिल्ले, सुनिल आगरे, अशोक देशमुख, खुशाल वेळेकर, सुरेश बारई, बलराम निषाद, हर्षद घाटोळे, योगेश शाहू, राजू गोतमारे, निशा भोयर, सीमा ढोमणे, विलास कुराडे, अभिजित ठाकरे, प्रवीण बोबडे, विनोद कुंटे, सचिन काळबांडे, डॉ.हरीश राजगिरे, सुधीर श्रीवास्तव, संगीता मोहरकर, कल्पना सार्वे, सुनिता कांबळे, गायत्री उचितकर, शीला वासमवार, माया वानखेडे, मनिषा ढोमणे, प्रणोती जीवनकर, नंदा येवले, मिनल चरपे, छाया गुज्जेवार, नंदा भोयर, रवि धांडे, रितेश तांगडे, दिनेश येवले, शेख मेहबूब, नरेंद्र लांजेवार, कृष्णा देशमुख, वैभव शर्मा, संतकुमार हटवार, सचिन भगत, कविता अंधारे, संतोष श्रीवास्तव, नारायणसिंग गौर, सुनिल मानापुरे, हिरालाल कमाले, वीरेंद्र कोहळे, प्रमोद शेंडे, सुनिल मानापुरे, राजेश नरखेडकर, प्रशांत लेकुरवाळे, प्रमोद शेंडे, सुरेंद्र दुबे, राजेश भोयर, गजानन गावंडे, रमेश डोणारकर, गौरव लेदे, सारिका धुर्वे, किरण काथवटे, विवेक आम्बोने, गुणवंता जसुतकर, मंगेश इटनकर, संतोष श्रीवास्तव, नरेंद्र डोये, मंगेश रोकडे, गजानन गावंडे, किशोर धकाते, शिवशंकर दास, संजय बेलसरे, आशिष सूर्यवंशी, आकाश चाचरकर, गौरव बारई, निखील कावले, मुकेश इटनकर, राम सामंत सहीत अनेक सर्व उपस्थित थे I




आमचे चॅनल subscribe करा
