दिनांक 10/03/2019 रविवार को सुबह 09.00 बजे चौकी स्थीत बृहस्पति देव मंन्दीर क्षेत्र में, ज्योतिष चर्चासत्र , देवगुरु बृहस्पती जप, वहां निर्माणाधीन ज्योतिष यन्त्र की जानकारी तथा बैंगन भुर्ता, झुनका, भाकर वनभोज रखा गया है, आप सभी इस गृप में सम्मीलीत विद्वान जनोंसे निवेदन है की आप स्वंयं की व्यवस्था से अपनें परीवार सहीत यहां जरुर पधारें, यह कार्यक्रम आप सभी उपस्थित रहैंगे ऐसा मानकर कीया गया है,
अगर कीसी विद्वान का यहां आना संभव नहीं हो पा रहा तो कृपया मुझे फोन कर अवश्य बतायें, या मेरे पर्सनल व्हाटसऑप पर मेसेज डालें, ताकि हमारी व्यवस्था अच्छेसे एवं सुचारू हो सके,
पत्ता
श्रीक्षेत्र चौकी, हींगणा से आगे कान्होलीबारा से 10 कीमी अंतराल पर
( नागपुर ज्योतिष क्लब की ओर से निशुल्क आयोजन )