फक्त..बातमीशी बांधिलकी

फक्त..बातमीशी बांधिलकी

Homeब्रेकिंग न्यूजपंचांग-दि. 01 मार्च 2019

पंचांग-दि. 01 मार्च 2019


“त्वदियपाद पंकजम् नमामी देवी नर्मदे”

शालिवाहन शके – 1940
संवत्सर – विलंबी
अयन – ऊत्तरायण
ऋतु – शिशीर
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
तिथी – दशमी ( 08.39 तक बादमें एकादशी )
वार – शुक्रवार
नक्षत्र – पुर्वाषाढा ( 29.55 तक बादमें ऊत्तराषाढा )
योग – सीध्दि ( 10.44 तक बादमें व्यतीपात )
करण – विष्टी ( 08.39 तक बादमे बव )
चंद्र रास – धनु
सूर्य रास – कुम्भ
गुरू रास – वृश्चिक
राहु काल – 10.30 ते 12.00
विशेष
इस दिन शुक्र कवच एवं गणेशकवच स्तोत्रका पठण करे. “शुं शुक्राय नमः” इस मंत्राका कम से कम 108 बार जप करे.
|| हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् |
सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम ||
इस मन्त्रका कम से कम 11 बार जप करे.
अपने कुलदेवी को चावल के खीर का भोग लगावे. पाणीमें कपुर डालकर स्नान करे. सत्पात्री व्यक्तिको चावल दान करे. घरसे बाहर निकलते समय मीठे पदार्थ खाकर नीकलने पर ग्रहोंकी अनुकूलता प्राप्त होगी.
** आज के दिन नमक न खावे.
** आज के दिन सफेद वस्त्र धारण करे.

विषेश मुहुर्त –>>
लाभ मुहूर्त– सुबह 08.00 से सुबह 09.30 तक
अमृत मुहूर्त– सुबह 09.30 से सुबह 11.00 तक

? दिन विषेश ?

सभी कार्यो के लिए 08.39के बाद शुभ दिन है.

?कैसा रहेगा आपका आजका दिन?

Aries (मेष)

उच्‍चाधिकारियों से अच्‍छा तालमेल बना रहेगा। अनपेक्षित खर्च आपको चिंता में डाल सकते हैं। अ‍विवाहितों के विवाह की संभावना है। विद्या के क्षेत्र में तरक्‍की करेंगे। पूजा पाठ में मन लगेगा।

Taurus (वृष)

विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। लेनदेन व क्रय विक्रय के लिए दिन अच्‍छा है। परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। रचनात्‍मकता की ओर रुझान बढ़ेगा।

Gemini (मिथुन)

कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में मनोनुकूल हालात रहेंगे। जमीन जायदाद में मुकदमेबाजी से दूर रहें। प्रेमियों के बीच नाराजगी हो सकती है। नया वाहन क्रय करने की योजना बनेगी।

Cancer (कर्क)

लंबित काम आज गतिशील होंगे। अजनबी व्‍यक्तियों पर भरोसा न करें। यात्राएं सार्थक व धनदायक साबित होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य कुछ कमजोर रह सकता है। दांपत्‍य जीवन सुखमय रहेगा।

Leo (सिंह)

व्‍यावसायिक भागीदारों के बीच गलतफहमियों का निराकरण होगा। आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होगी। अनुचित काम आपको तनाव दे सकते हैं। परिजनों का प्रेम व सहयोग मिलेगा।

Virgo (कन्या)

किसी रिश्‍तेदार से संबंधित कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। सोच समझकर व सलाह लेकर किया गया निवेश लाभ देगा। अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे। धर्म, कर्म के प्र‍ति रुचि बढ़ेगी।

Libra (तुला)

विद्यार्थी पढ़ाई पर ज्‍यादा ध्‍यान देंगे। अनावश्‍यक तनाव के कारण काम में मन नहीं लगेगा। व्‍यापार में कोई बड़ा ऑर्डर हाथ से निकल सकता है। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। धार्मिक यात्रा हो सकती है।

Scorpio (वृश्चिक)

पारिवारिक स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। आपका आकर्षण बढ़ेगा। आर्थिक हालात बेहतर रहेंगे। कार्यक्षमता में बढ़ाेतरी होगी। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।

Sagittarius (धनु)

मन अनुचित कार्यों की तरफ भागेगा। संपत्ति संबंधी मसले किसी मध्‍यस्‍थ की मदद से हल हो सकते हैं। किसी भी दस्‍तावेज पर बिना पढ़े हस्‍ताक्षर न करें। वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा।

Capricorn (मकर)

कार्यक्षेत्र में जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्‍त्री वर्ग से सहयोग मिल सकता है। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।

Aquarius (कुंभ )

हाथ में आता रुपया चला जाएगा। मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। किसी अप्रिय समाचार के प्राप्‍त होने से मन उदास रह सकता है। समाज में उच्‍च पद मिल सकता है।

Pisces (मीन)

प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। कोई भी निर्णय जल्‍दबाजी में न लें। बच्‍चों का मार्गदर्शन करेंगे। शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा। खानपान पर नियंत्रण रखें।

?सौजन्य:?

गाडगे पंचांग…
www.omkareshwar.net

?आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.?

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Latest बातम्या