Advertisements

🟢हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है १०३वां सालाना उर्स
🟢 दस्तारबंदी के बाद बाबा की शाम में पढ़े गए सूफियाना कलाम
नागपुर ; हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के १०३वें उर्स के अवसर पर बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से छब्बीसवीं पर शाही दरबारी संदल निकाला गया. बाबा ताज के शाही संदल में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. देश के कोने कोने से श्रद्धालु अकीदत के साथ बाबा ताजुद्दीन के संदल में शामिल हुए. संदल में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए ताजबाग ट्रस्ट ने ताजबाग में सभी सुविधाएँ की थी. प्रशासन ने भी शानदार व्यवस्थाएं की. विशेष रूप से पुलिस विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद युसूफ इक़बाल ताज़ी की सरपरस्ती में कार्यक्रम की शुरुवात सुबह हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की रस्म अदायगी से की गई. अतिथियों की दस्तारबंदी हुई. इसके बाद बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की शान में मशहूर कव्वालों ने महफिले शमा में सूफियाना कलाम पेश किये.
इसके पश्चात हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान ने परंपरा अनुसार सिर पर पवित्र संदल और चादर लेकर आगे बढ़े. इसके बाद ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा ने संदल और चादर को सिर पर रखकर आगे बढ़ाया. इसी के साथ श्रद्धालुओं की मौजूदगी में धूमधाम से संदल ताजबाग ट्रस्ट कार्यालय से निकला. इस अवसर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्ट हाजी फ़ारूकभाई बावला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी इमरान खान ताज़ी, मुस्तफाभाई टोपीवाला सहित सैयद जरबीर बाबा ताज़ी, सैयद तालेब बाबा ताज़ी, ताजबाग शाही मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम, हजरत बाबा ताजुद्दीन खुद्दाम दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताज़ी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का शाही संदल ताजबाग, उमरेड रोड से होते हुए सक्करदरा चौक, अशोक चौक, महाल, गांधीगेट, चिटणीस पार्क, भालदारपुरा चौक, गांधीबाग डागा अस्पताल चौक, इतवारी होते हुए गुजरा. इस दरमियान जगह जगह संदल का जोरदार स्वागत किया गया. संदल गश्त करता हुआ वापस हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पंहुचा. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से बाबा की मजार पैर संदल और चादर चढ़ाई गई . इस दरमियान दरगाह में श्रद्धालुओं का जनसैलाब मौजूद था. इसके बाद दुआ में बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए.

🟢श्रद्धालुओं को लंगर वितरित –
बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स में ट्रस्ट की जानिब से लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. छब्बीसवीं पर श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया गया. इसके अलावा ताजबाग में जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए.
🟢 मिलाद, कव्वाली में उमड़ी भीड़ –
ताजबाग में शाही संदल की वापसी के बाद मिलाद शरीफ के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. रात में कव्वाली के कार्यक्रम में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
🟢२३ को होगी छोटा कुल शरीफ की फातेहा –
बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के सालाना की छोटा कुसल शरीफ की फातेहा २३ जुलाई २०२५ को सुबह ९ बजे दरगाह में होगी. इसके अलवाला रात में ईशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ, नातिया मनकबती मुशायरा और कव्वाली का आयोजन होगा. ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से इसमें शामिल होने की अपील की है.
…………………………………………
Advertisements

Advertisements

Advertisements
