Advertisements

लोक नृत्यों की हो रही है रंगारंग प्रस्तुतियाँ
विविध हस्तशिल्प कलाकृतियों को नागरिकों का मिल रहा उत्तम प्रतिसाद
नागपूर,ता.१७ जनवरी २०२५: दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “३१ वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे दिनांक १७ जनवरी २०२५ को कार्यक्रम प्रारंभ होने के पुर्व दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर की निदेशक श्रीमती आस्था गोडबोले कार्लेकर द्वारा मा. अतिथि अधिवक्ता श्री प्रशांत सत्यनाथन का शॉल एवं स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया|
शाम ६.३० बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं| जिसमे करकट्टम (श्री सतीश, तमिलनाडू), रॉफ (सुश्री फामिदा, जम्मु कश्मीर), भगौरिया (श्री मुकेश कुमार दरबार, मध्य प्रदेश), अफिलो कुवो (सुश्री निलोटोली अस्सुमी, नागालैंड), फाग (श्री अजय कश्यप, हरियाणा), सिंघी छम (स्नो लॉयन) (श्री नंदा कुमार छेत्री, सिक्किम) एवं सिद्धी धमाल (श्री शब्बीर सिद्धी, गुजरात) की प्रस्तुतियाँ दी गई|

दिनांक १७ जनवरी २०२५ को “३१ वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे मॉडल हाय स्कूल एवं जुनियर कॉलेज, करंजा के 52 विद्यार्थियों ने सदिच्छा भेट दी| जिसमे बच्चों ने मेले के सभी स्टौल्स पर जाकर उनके हस्तशिल्प के बारे मे जाना| साथ ही बच्चों ने बहुरूपी कलाकारों के साथ मेले का आनंद उठाया| और मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से बातचीत की|
३१ वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला १९ जनवरी २०२५ तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क मात्र ३०/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर २ बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शाम ६.३० बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है|
…………………………..
Advertisements

Advertisements

Advertisements
