एलएनटी को प्रतिमहा एक करोड ६९ लाख रुपयाे का भुगतान बंद करे:आभा पांडे इनकी मांग
नागपूर,दिनांक ३० जुलै २०२४: स्मार्ट सिटी के माध्यम से पूरे नागपूर शहर में जनता की सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये सीसीटीव्ही कॅमरे में से करीब डेढ हजार सौ कॅमरे बंद है और पूर्व नागपूर के करीब २६० कॅमरे बंद है याने,नागपूर शहर के करीब ७० प्रतिशत कॅमरे विगत कई वर्षो से बंद है । और मजे की बात ये है की स्मार्ट सिटी के कॅमरो के लिये प्रतिमाह एल.एन.टी को प्रतिमाह एक करोड ६९ लाख रुपयो का भुगतान नागपूर महानगरपालिका कर रही है। यह जानकारी देते हूये महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य व माजी नगरसेविका आभा बिज्जू पांडे इन्होने बताया,की स्मार्ट सिटी विभाग के अनदेखी के चलते, एल.एन.टी धूल झोंकने का कार्य कर करोडो का भ्रष्टाचार कर रही है।
आभा पांडे ने बताया की,भारी पॅनोल्टी से बचने के लिये.एल.एन.टी कंपनी कभी एन.एच.ए.आय,कभी ओ.सी .डब्ल्यू तर कभी पी.ड्ब्ल्यू.डी के कामो के बहाने से करोडो रुपयो की पेनॉल्टी बचा रही है। उन्होने अारोप लगाया की,कुछ कॅमरे एक वर्ष पूर्व से,कुछ दो वर्ष पूर्व से,तो कुछ कॅमरे तीन वर्षो से लगातार बंद पडे हूये है.सिर्फ ३० प्रतिशत कॅमरे चालू है।और इन सिर्फ ३० प्रतिशत चालू कॅमरे पर स्मार्ट सिटी,एल.एन.टी को आंख मुंदकर करोडो का भुगतान कर रही है।
अब तक एल.एन.टी.को ५०० करोड रुपयो का भुगतान हो चुका है। आभा पांडे ने बताया की,नियमानुसार यह कॅमरे चार घंटे से ज्यादा समय तक बंद नही रहने चाहीये। इस महत्वपूर्ण विषय की गंभीर शिकायत को लेकर आज आभा पांडे स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंचल गोयल से मुलाकत कर,तथ्यो के साथ इस घोटाले की जानकारी दी और साथ ही कंपनीपर कडी कारवाई की मांग करते हुये,सारे कॅमरे जल्द से जल्द शुरु करने का निवेदन सौपा.
…………………………