आभा पांडे ने की तत्काल पंचनामे व मुआवजे की मांग!
नागपूर,ता. २० जुलै २०२४: पूर्व नागपुर के भांडेवाडी स्थित सूरजनगर,तुलशीनगर, अन्नतुजीनगर आदि क्षेत्र में हुई भारी बारिश से डंपिंग यार्ड का हजारों टन गंदा कचरा पानी के तेज बहाव में लोगों के घरों में घुसा ।जिसे स्थानीय नागरिकों का खाना व सोना हराम हो गया, कुछ घर टूट गए. ऐसी स्थिति में स्थानीय नागरिकों ने राज्य महिला आयोग सदस्य आभा पांडे से संपर्क किया जिस पर आभा पांडे तत्काल वहा पहुंची और महानगरपालिका आयुक्त को इस भारी तबाही की सूचना दी ।
महानगरपालिका आयुक्त इस सूचना पर तत्काल दल बल के सहित वहा पहुंचे और जनता के भारी नुकसान का जायजा लिया । उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल भी उपस्थित थीं।
आभा पांडे ने आयुक्त से यह मांग की की प्रभावितों के तत्काल पंचनामे किए जाएं व उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। इसके पश्चात आभा पांडे ने पूर्व नागपुर के दुर्गानगर नाले के अधूरे काम का भी संज्ञान लिया। नेताजीनगर,प्रजापतिनगर , पारडी ,शांतिनगर रेलवे केबिन आदि क्षेत्रों का जनता के साथ दौरा कर प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की ।
…………………………….