Advertisements

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इनके शुभहस्ते हुआ उद्घाटन
हस्त-शिल्पकला स्टाल्स से खिल उठा केंद्र परिसर
लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया दर्शको का मन
१० जनवरी से १९ जनवरी तक से प्रतिदिन रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ एवं क्राफ्ट मेला प्रदर्शनी की सौगात
नागपूर,१० जानेवरी २०२५: दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “३१ वाँ ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” का रंगारंग शुभारंभ का उद्घाटन आज दिनांक१० जानेवरी २०२५ को सांय ७ बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इनके शुभहस्ते दीपप्रज्वलित कर संपन्न हुआ| इस अवसर पर द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर की निदेशक श्रीमती आस्था गोडबोले कार्लेकर एवं सहायक निदेशक (कार्यक्रम) दीपक कुलकर्णी, प्रशासनिक अधिकारी दीपक पाटिल एवं कार्यक्रम सहायक गणपतलाल प्रजापति की उपस्थिती रही|
इसके पश्चात माननीय अतिथि का स्वागत केंद्र की निदेशक एवं सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के शुभहस्ते हुआ। निदेशक महोदया ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की एवं केंद्र के इस आयोजन के स्वर्णिम इतिहास के बारे में संक्षिप्त में बताया। लोकनृत्य दलों के प्रमुखों का स्वागत सत्कार नितिन गडकरी जी के हस्ते किया गया। आभार प्रदर्शन सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्री दीपक कुलकर्णी द्वारा किया गया|
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए गडकरी जी ने ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह की सराहना करते हुए, विशेषताओं पर प्रकाश डाला| हतकरघा व हस्तशिल्प को इस मेले के माध्यम से प्रोत्साहित व प्रसारित किया जा रहा है इस संबंध मे अपने विचार रखे, मेले मे आए सभी कलाकारों, हतकरघा व हस्तशिल्पकारों का महोत्सव मे स्वागत किया| साथ ही सभी नागरिकों से ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह मे आने का आवाहन करते हुए मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी|
इसके पश्चात लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ गोटिपुआ (श्री अरता बंधु बारीक व समूह, ओड़ीसा), कालबेलिया (श्री जवाहरनाथ व समूह, राजस्थान), होजागीरी नृत्य (श्री देबाशीष रेआंग व समूह, त्रिपुरा), मयुर चरकुला (श्री कृष्णा गौड़ व समूह, उत्तर प्रदेश), भांगड़ा (श्री अमरधीर सिंग व समूह, पंजाब) एवं मस्करात (श्री गुनासिलन व समूह, पुडुचेरी) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती रेणुका देशकर ने किया।
मान्यवर अतिथि ने केंद्र परिसर में लगे हस्तकला, अन्य वस्तुओं एवं विविध व्यंजनों के स्टॉल्स को भी भेंट दी एवं सभी कलात्मक वस्तुओं की प्रशंसा की। ३१ वाँ ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” का रंगारंग शुभारंभ वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला १९ जनवरी २०२५ तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क ३०/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर २ बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम ६.३० बजे से होंगी।
इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है|
Advertisements

Advertisements

Advertisements
