फक्त..बातमीशी बांधिलकी

फक्त..बातमीशी बांधिलकी

Homeसांस्कृतिक / मनोरंजनरंगारंग लोकनृत्यों एवं आकर्षक हस्तशिल्पों का रविवार की शाम पर चढ़ा खुमार 

रंगारंग लोकनृत्यों एवं आकर्षक हस्तशिल्पों का रविवार की शाम पर चढ़ा खुमार 

Advertisements
“३१  वा ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले एवं लोकनृत्य समारोह”   

नागपूर,ता.१२ जानेवरी २०२५: दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “३१ वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” के तृतीय दिन दिनांक १२ जनवरी २०२५ को नागरिकों की भारी भीड़ रही|

शाम ६.३० बजे से लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ गोटिपुआ (श्री अरता बंधु बारीक व समूह, ओड़ीसा), कालबेलिया (श्री जवाहरनाथ व समूह, राजस्थान), होजागीरी नृत्य (श्री देबाशीष रेआंग व समूह, त्रिपुरा), भांगड़ा (श्री अमरधीर सिंग व समूह, पंजाब), मस्करात (श्री गुनासिलन व समूह, पुडुचेरी) एवं मयुर चरकुला (श्री कृष्णा गौड़ व समूह, उत्तर प्रदेश) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं।

मेले में रविवार की शाम दर्शकों ने भारी मात्रा में ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले को प्रतिसाद दिया। चारों तरफ भीड़ का नजारा केंद्र परिसर में देखने को मिल रहा था। वही कच्छी घोड़ी (राजस्थान) कलाकारों की प्रस्तुति दर्शक व छोटे बालकों को खूब लुभा रही है। तथा दर्शकों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेते हुए, क्राफ्ट मेले से विविध हस्तशिल्प कलाकृतियाँ खरीदी गयी|

३१  वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला १९ जनवरी २०२५ तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क ३०/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर २ बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम ६.३० बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है|

…………………………….
Advertisements
Advertisements
Advertisements
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Latest बातम्या