फक्त..बातमीशी बांधिलकी

फक्त..बातमीशी बांधिलकी

Homeसांस्कृतिक / मनोरंजनऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में समापन दिवस पर दर्शकों की उमड़ी भारी...

ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में समापन दिवस पर दर्शकों की उमड़ी भारी भीड 

Advertisements
हुईं ‘रंगारंग लोकनृत्यों की प्रस्तुतियाँ’

रविवार को हुआ, ३१ वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का भव्य समापन 
अंतिम दिवस पर भी मेले मे दर्शकों का रहा भारी जमावड़ा 
 
नागपूर,ता.१९ जनवरी २०२५:   दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “३१ वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे दिनांक १९ जनवरी  २०२५ को कार्यक्रम प्रारंभ होने के पुर्व दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर की निदेशक श्रीमती आस्था गोडबोले कार्लेकर द्वारा मा. अतिथि आदिवासी विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार ठाकरे एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हिंगना के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अनिल कुमार का शॉल एवं स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया|
 दिनांक १० जनवरी २०२५ से प्रारंभ हुए इस मेले का आनंद हजारो नागपुरवासीयों ने प्रतिदिन उठाया| प्रतिदिन केंद्र परिसर के खुले रंगमंच पर विभिन्न राज्यों की ‘लोकनृत्य प्रस्तुतियां’ एवं परिसर में लगे ‘हस्त-शिल्पकला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल्स दर्शकों एवं रसिकों को लुभाते रहें| विगत ३० साल की तरह इस वर्ष भी ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला’ सभी के आकर्षण का केंद्रबिंदु बना रहा।

शाम ६.३० बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं| जिसमे करकट्टम (श्री सतीश, तमिलनाडू), रॉफ (सुश्री फामिदा, जम्मु कश्मीर), भगौरिया (मुकेश कुमार दरबार, मध्य प्रदेश), अफिलो कुवो (सुश्री निलोटोली अस्सुमी, नागालैंड), फाग (अजय कश्यप, हरियाणा), सिंघी छम (स्नो लॉयन) (श्री नंदा कुमार छेत्री, सिक्किम) एवं सिद्धी धमाल (श्री शब्बीर सिद्धी, गुजरात) की प्रस्तुतियाँ दी गई| साथ ही बहुरूपी कलाकारों ने दर्शकों व छोटे बालकों को खूब लुभाया।

इस प्रकार से ३१ वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले का यह आयोजन बेहद सफल रहा। केंद्र के सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने लगन से मिलजुलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये। सभी कर्मचारियों का केंद्र की निदेशक ने अभिनंदन किया।

…………………………
Advertisements
Advertisements
Advertisements
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Latest बातम्या